एलन मस्क: चिड़िया को उड़ाया, कुत्ते को बैठाया ll Elon Musk replaces the iconic Twitter bird logo with a dog icon; here's why

  ट्विटर लगातार बदल रहा है. एलन मस्क के ट्विटर ख़रीदने के साथ ही साफ़ हो गया था कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तेज़ी से बदलेगा और हो भी यही रहा है, अब इसी कड़ी में ट्विटर पर एक नया बदलाव देखने को मिला है. पहले यूज़र्स को डेस्कटॉप पर ट्विटर खोलने पर जहां चिड़िया दिखा करती थी, अब वहां कुत्ता नज़र आ रहा है. ये कुत्ता Doge नाम से मशहूर है. इसे शायद आप लोग सोशल मीडिया मीम्स में देखा भी होगा. ट्विटर पर कुत्ता दिखने के बाद से सोशल मीडिया पर 'ट्विटर लोगो' कुछ वक़्त तक टॉप ट्रेंड्स में भी रहा.

एलन मस्क, ट्विटर और विवाद

एलन मस्क ने जब ट्विटर ख़रीदने का एलान किया था, तब से वो और ये सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म चर्चा में है. पहले मस्क ने ट्विटर 44 अरब डॉलर में ख़रीदने की पहले बात कही थी, फिर वो इससे बचते हुए नज़र आए थे. जब ट्विटर ने मामला अदालत में ले जाने का फ़ैसला किया, तब मस्क ने आख़िरी वक़्त से ठीक पहले डील फ़ाइनल की और ट्विटर को ख़रीद लिया. ट्विटर का मालिकाना हक़ मिलते ही मस्क ने पराग अग्रवाल समेत टॉप ट्विटर अधिकारियों को बाहर निकाल दिया था. इसके बाद पूरी दुनिया में ट्विटर के कर्मचारियों के नौकरी से निकलने की बाढ़ सी आ गई I मस्क ने इस विषय पर बात करते हुये कहा था कि कंपनी को हो रहे नुक़सान से बचने के लिए ये क़दम उठाना ज़रूरी है. इसके बाद ट्विटर ने अब तक नि:शुल्क दी जा रही ब्लू टिक यानी वेरिफ़ाइड सुविधा के लिए पैसा लेने का फ़ैसला किया. इसे ट्विटर ब्लू के नाम से जाना जाता है और भारत में ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन 600 से हज़ार रुपये के बीच में दिया जा रहा है. पहले ये सुविधा फ़्री में उपलब्ध थी. मस्क ने वेरिफ़ाइड हैंडल्स को दिखाने वाले टिक के कई रंग भी लॉन्च किए हैं. इसके तहत अब वेरिफ़ाइड हैंडल्स कई कैटेगिरी में बांटे गए हैं. नीला, पीला, सिल्वर कई वेरिफ़ाइड हैंडल्स के रंग हैं.


मस्क ने ट्विटर का लोगो इस डोजी को ही बनाने की कोई वजह अब तक नहीं बताई है. हालांकि बीते दिनों से ये ख़बरें आती रही हैं कि मस्क डोजकॉइन निवेशकों की ओर से दायर मुकदमे को ख़त्म करने की मांग करते रहे हैं. डोजकॉइन को दुनिया की तीसरी सबसे ताक़तवर क्रिप्टोकरेंसी माना जाता है और इसका नाता एलन मस्क से है. डोजकॉइन का लोगो भी ये कुत्ता ही है. डोजकॉइन और एलन मस्क से जुड़ा एक मामला अदालत में भी चल रहा है. मस्क पर डोजकॉइन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को प्रभावित करने का आरोप है. ऐसे में एलन मस्क के स्वभाव और मिज़ाज को जानने वाले अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ट्विटर लोगो में कुत्ता लगाने की क्या वजह हो सकती है. साथ ही ऐसा करते ही डोजकॉइन के शेयर में भी उछाल देखने को मिला है.

ये कुत्ता आख़िर है कौन?

इसका एक आसान जवाब है- सोशल मीडिया मीम. जापान में एक कुत्ते की ब्रीड है- शिबा इनू. इस ब्रीड के एक कुत्ते का नाम है- काबोसू. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा होती है वो 2010 की है, इस तस्वीर को तब ब्लॉग पर अपलोड किया गया था. इस कुत्ते को एक डॉग शेल्टर से बचाया गया था. शिबा इनू ब्रीड के और कुत्तों की फ़ोटो भी मीम में यूज़ होती हैं. मगर काबोसू सबसे मशहूर है. वॉशिंगटन पोस्ट की ख़बर के मुताबिक़, ये कुत्ता ज़्यादा लोकप्रिय तब हुआ जब सॉफ़्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पाल्मर ने बिटकॉइन की पैरोडी डोजकॉइन को बनाया था. मार्कस ने सीएनबीसी से बताया था कि डोजकॉइन दो घंटे में बना दिया गया था.

Comments

Popular posts from this blog

लाउडस्पीकर बजाने की तय हुई समय सीमा

उन्नाव कांड

World Heritage Day 2023: Theme, History, Significance, and Importance of Celebrating Cultural Heritage