उन्नाव कांड
समाज के लिए कानून अब विकृततंत्र बन चुका है|बरेली के उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का एक्सीडेंट होना और जेल में बंद रेप का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का विधायीकी पद आसीन रहना, पीड़िता को अभी तक इंसाफ न मिल पाना, कानून की विकृततंत्र को दर्शाता है |
बरेली के उन्नाव क्षेत्र के बांगरमऊ इलाके की है 2017 को गांव की ही एक लड़की बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के यहां काम मांगने के लिए जाती है और वहां पर उस लड़की के साथ बलात्कार होता है मामले को रफा-दफा करने के लिए उसे मारा धमकाया जाता है लड़की के पिता थाने में केस दर्ज कराने के लिए जाते हैं उल्टा उन्ही को पुलिस जेल में बंद कर देती है पुलिस विधायक के भाइयों के साथ मिलकर मारपीट करते हैं जिससे जेल में ही रेप पीड़िता के पिता की मौत हो जाती है|पिता की मौत और केस दर्ज न होने पर पीड़िता माँ के साथ मुख्यमंत्री आवास पर खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगाने की कोशिश करती है|एफआईआर दर्ज होता है सीबीआई जांच बैठायी जाती कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया जाता है |गिरफ्तारी के बाद थ्रिलर फिल्मों की तरह पीड़िता के परिवार वालों मारने धमकाने का सिलसिला शुरू हो गया इतना ही नहीं पीड़िता के एक गवाह को मार दिया जाता है पीड़िता के चाचा को झूठे केस में जेल हो जाती है |
पीड़िता जेल में बंद चाचा को देखने के लिए चाची मौसी और वकील के साथ जा रहे होते हैं रास्ते में ही एक ट्रक गाड़ी को टक्कर मार देती है जिसमें चाची और मौसी की घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है पीड़िता और वकील बुरी तरह घायल हो जाते हैं, कितने अचंभे की बात है पुलिस इस मामले को एक दुर्घटना बताती हैं, जबकि सबूत जेल में बंद सेंगर के तरफ इशारा करते हैं कैसे पहले पिता की मौत एक गवाह की मौत फिर रोड दुर्घटना में चाची की मौत जो खुद एक गवाह थी| पीड़िता लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत से जूझ रही हैं इस पूरे वारदात में पुलिस को सिर्फ एक दुर्घटना लग रही है कितनी शर्म की बात है, पुलिस पुरी तरह विकृततंत्र हो गई है |
कांग्रेस के बाद बीजेपी दूसरी प्रभावी पार्टी है जिसने महिलाओं के प्रति हो रहे अन्याय को जमकर विरोध किया है लेकिन बीजेपी के नेता कुलदीप सेंगर ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करता है और पीड़िता के परिवार के सदस्यों को एक एक करके मौत के घाट उतार रहा है इतने कृत कार्य करने के बावजूद वह बीजेपी के विधायीकि पद पर आसीन है मोदी जी के बेटी पड़ाओ बेटी बढाओ की योजना मात्र है जिसमें वादे तो कर दिये जब खुद के ही पार्टी के नेता ने बलात्कार जैसे घृत कार्य किया है तो पार्टी चुप हैं क्या ये कानून उन गरीब कमजोर लोगों के ही लिये है जो कानून को आँख दिखा कर सामना नहीं कर सकते है और कब तक
Comments
Post a Comment