क्या युवकों की उन्माद भीड़ ' फासिस्ट' बन रहा है
लोकतंत्र धर्मनिरपेक्ष देश में एक पिता को उसकी मासूम बच्ची के सामने मारा जा रहा है घसीटा जा रहा है उससे जय श्रीराम के नारे लगवाए जा रहे हैं, क्या वजह है कि वह मुस्लिम समुदाय के मानने वाले हैं? धर्मनिरपेक्ष विश्व गुरु भारत का यह रूप उस मासूम बच्ची के मन में किस प्रकार का चित्र बना रहा होगा, क्या मुस्लिम होना एक अभिशाप है?
उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक बस्ती में दो पड़ोसी कुरैशा और रानी कि परिवार में बाइक से टक्कर होने के मुद्दे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ इसमें कुरैशा ने रानी पर मारपीट की एफआईआर की रिपोर्ट की रानी ने कुरैशा के लड़कों पर छेड़खानी की रिपोर्ट की| के बीच मामले में बजरंग दल सामने आया, वहां एक सभा का आयोजन कर ऐलान किया गया कि हिंदू समाज को आहत नहीं होने देंगे हम अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए स्वयं सक्षम है अगर हमारा हिंदू परिवार किसी भी प्रकार से परेशान रहेगा हम उसके लिए खड़े हैं, सभा के बाद सांप्रदायिक हमलावरों की भीड़ कुरैशा बेगम के घर उनके बेटों को पकड़ने गए थे उनके बेटे तो नहीं मिले उनकी देवर असरार अहमद हमलावरों के हाथ लग गए जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उग्र भीड़ असरार को मारते घसीटते है और जय श्रीराम के नारे लगाने को कहते हैं और सड़क पर उसका जुलूस निकालते हैं, असरार की छोटी बेटी अपने पिता को बचाने की कोशिश करती है लेकिन उग्र भीड़ ने मासूम की एक भी न सुनी
वर्तमान सरकार ने ऑपरेशन माफिया चलाकर गुंडों और उनके गुर्गों का सफाया तो कर दिया मगर स्वयं हित के लिए एक अदृश्य ताकत का महाजाल भी गढ़ा, इस अदृश्य ताकत के मुख्य सिपाही हैं दिशाहीन, बेकार, हताश, नकारावादी और विध्वंसवादी युवकों का यह भीड़ है जिसे धर्म रक्षक राष्ट्र रक्षक नामक संगठन के रूप में चलाया जा रहा है| ये उन्माद भीड़ काम भय और हिंसा के साथ धर्म विशेष व्यक्ति विशेष के खिलाफ गौ माता जय, जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदेमातरम... जैसे उद्घघोस के साथ व्यक्ति का घेराव कर अपने काम को अंजाम देते हैं|
नेशनल दस्तक के संवादाता अनमोल प्रीतम 8 अगस्त को कवरेज के लिए दिल्ली के जंतर मंतर स्थल पर गए हिंदू सेना के लोग और बीजेपी के स्पोक पर्सन अश्वनी उपाध्याय का ज्वाइन प्रदर्शन हो रहा था जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून यूनिफॉर्म सिविल कोड और आईपीसी की 200 धाराएं चेंज करने की मांग थी इनका कहना था सभी धाराएं भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप नहीं है इसलिए इनको बदला जाए और धर्म विशेष को टारगेट कर हिंसात्मक भाषण बाजी करें थे अनमोल प्रीतम ने वहां के कार्यकर्ताओं से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय देश में बड़ी संख्या में मुफ्त अनाज वितरण का कार्य कर रहे हैं इससे पता चलता है कि देश में कितनी भयंकर गरीबी है बेरोजगारी है महंगाई है आप लोग ऐसे मुद्दे पर बात करने के बजाए धर्म विशेष को जय श्री राम के नारे बुलवाने की बातें कर रहे हैं?
तभी उन उग्र भीड़ में से एक व्यक्ति आगे आकर पॉइंट आउट करते हुए कहता है कि यह जिहादी चैनल है, यह सारे लोग हमसे नफरत करते हैं, यह हिंदुओं से नफरत करते हैं, यह जय श्रीराम से नफरत करते हैं, यह भारत माता की जय से नफरत करते हैं, यह मोदी और योगी से नफरत करते हैं, बिग ब्रदर और ओल्ड बिग ब्रदर को नफरत करते हैं के बारे में सुन वहां के लोगों में एक अलौकिक ऊर्जा का प्रसार होता है जो उन्हें यह बताया कि ब्रदर के खिलाफ पूछा गया सवाल तुम्हारे चरित्र पर सवाल है भीड़ की गरिमा को ठेस पहुंचा है तब एकत्रित भीड़ अपने असली चेहरों के साथ प्रकट होती है, काम भय और हिंसा के आहट के साथ रिपोर्टर से ही जय श्री राम बुलवाने पर आतुर होती है, इसी तरह
ऐसी भीड़ ने दिल्ली से सटे बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को मारा था महाउ गांव के खेतों में गाय का कंकाल देखकर हिंसा पर उतारू हो गई थी
झारखंड में 17 जून को तबरेज अंसारी नाम के युवा को लोग खंभे से बांधकर रात भर मारते हैं वह जय श्री राम बोलता है मगर बच नहीं पाता
यह भीड़ इतनी तेजी से बढ़ और आक्रामक हो रही है कि इसका अनुमान हालिया हिंसक झड़पों को देख लगाया जा सकता है क्या युवकों को इस तरह के हिंसक कार्य से उनके भविष्य की राजनीतिक कैरियर की झलक दिख रही है जो युवक जितना अधिक उग्र और हिंसक होगा और न्यूज़ चैनलों में चलेगा उसका कैरियर उतना ही मजबूत और उज्जवल होगा इसका आशय वर्तमान सरकार के नेताओं से लगाया जा सकता है एनडीटीवी इंडिया के एक कर्मचारी ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे थे पुलिस कार्यवाही हुई के बाद एक धार्मिक संगठन के अध्यक्ष ने फोन कर कहा कि दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है वह गलत लोग हैं मुझे पकड़ा जाना चाहिए था मैं नफरती हूं, मैंने आपत्तिजनक नारे लगाएं है मुस्लिमों के खिलाफ आप अपने चैनल के माध्यम से बताएं कि मुझे पकड़ा जाए
👌👌👍
ReplyDelete