दानिश सिद्दीकी
दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार थे रॉयटर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है संघर्ष के दौरान एक वरिष्ठ अफ़ग़ान अधिकारी की भी मौत हो गई, रॉयटर्स के मुताबिक दानिश इस सप्ताह से अफ़गानिस्तान के विशेष बल के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे जहां से वे अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे, एक अफगान अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि अफगानिस्तान के विशेष सुरक्षाबल की एक टुकड़ी स्पिन बोल्डक शहर के मुख्य बाजर को दोबारा अपने नियन्त्रण में लेने की कोशिश कर रहीं थीं जिसे तालिबान लड़ाकों ने अपने कब्जे में ले रखा था के दौरान मुठभेड़ में दानिश सिद्दीकी और अफगान अधिकारी की मौत हो गई
रॉयटर्स के प्रमुख माइकल फ्रीडेनबर्ग और मुख्य संपादक अलेस्सांद्रा गैलोनी ने एक बयान में दुःख जताते हुए कहा दानिश एक बेहतरीन पत्रकार थे, एक अच्छे पति और पिता थे वे सहयोगियों के बेहद लोकप्रिय थे, इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने दानिश सिद्दीकी की मारे जाने की खबर की पुष्टि की थीं, उन्होेंने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा है कि "कल रात कंधार में अपने दोस्त दानिश सिद्दीकी के मारे जाने की दुःखद ख़बर से आहत हूँ, पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के साथ थे मैं उनसे दो हफ्ते पहले मिला था जब वे काबुल जा रहे थे उनके परिवार और रॉयटर्स के लिए संवेदनाएं", वही अफगानिस्तान के एक टीवी चैनल टोलों न्यूज के अनुसार, दानिश की मौत कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में संघर्ष को कवर करने के दौरान हुईं तालिबान ने बुधवार को स्पिन बोल्डक शहर और वहां पाकिस्तान से लगे एक महत्वपूर्ण सीमा चौकी पर नियंत्रण कर लिया था
दानिश सिद्दीकी मुंबई स्थित रॉयटर्स पिक्चर्स की मल्टीमीडिया टीम के प्रमुख थे, दानिश ने अपने सर्विसेज के दौरान महत्वपूर्ण ख़बरें कवरेज की जिसमें उन्हें रोहिंग्या शरणार्थी संकट के कवरेज के लिए फीचर फोटोग्राफी कैटेगरी में उनकी टीम को साल 2018 का पुलित्जर सम्मान मिला था, उन्होंने अफगानिस्तान और इराक़ की जंग के अलावा कोरोना महामारी, नेपाल भूकंप और हांग _कांग के विरोध प्रदर्शनों को कवर किया था
दानिश ने दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली थी साल 2007 में, जामिया के ही एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से जनसंचार में पोस्ट ग्रैजुएशन किया था, दानिश ने पत्रिकारिता में अपने करियर की शुरुआत एक टीवी न्यूज संवाददाता के तौर पर की थी बाद में वो फोटो जर्नलिस्ट बन गए और वर्ष 2010 में रॉयटर्स में बतौर इंटर्न काम शुरू किया थे...
![]() |
Comments
Post a Comment